सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा घटाई गई

क्रिकेटर और पूर्व सांसद सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में कटौती की गई।  मुंबई पुलिस ने तेंदुलकर की 'एक्स' श्रेणी की सुरक्षा हटा ली जबकि आदित्य ठाकरे की सुरक्षा 'वाई प्लस' से बढ़ाकर 'जेड' कर दी गई। अधिकारियों के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार की समिति ने सुरक्षा की समीक्षा की थी। इसके बाद विभिन्न लोगों की सुरक्षा श्रेणी में फेरबदल किया गया।


मुंबई पुलिस के मुताबिक, पूर्व सांसद होने के नाते तेंदुलकर जब भी बाहर निकलेंगे उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी। 'एक्स' श्रेणी की सुरक्षा के तहत व्यक्ति को दो सुरक्षाकर्मी प्रदान किए जाते हैं। वहीं, 'वाई' और 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा में व्यक्ति की सुरक्षा में क्रमश: 11 और 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं।