ठाणे:महाराष्ट्र के ठाणे एक ओवरब्रिज गिर गया है। वाशी पुलिस नाका का ये फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा रविवार शाम को ढह गया। फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा टूट कर जमीन पर आ गिरा है। हादसे में अभी किसी के घायल होने या या इसके नीचे दबने की कोई सूचना नहीं है। हादसे को लेकर अभी और जानकारी का इंतजार है। प्रशासन को भी घटना की सूचना दे दी गई है और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं।
ठाणे के वाशी पुल नाका पर फुटओवर ब्रिज ढहा
• Ravindra More