ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र के ठाणे में एक 20 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक का सिर कटा शव कल्याण रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन युवक ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल फोन पर एक मैसेज रिकॉर्ड किया था। युवक ने इस वीडियो मैसेज में कहा कि किसी को भी उसकी मौत के लिए जिम्मेदार न ठहराया जाए।इस मामले में दुर्घटना से मृत्यु का केस दर्ज कर शव को पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया, 'युवक का सिर ट्रैक के एक तरफ पड़ा था और धड़ दूसरी तरफ। जब हमे उसका फोन चेक किया तो उसमें सुसाइड मैसेज रिकॉर्ड किया हुआ था।