विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। चुनाव तिथि घोषित होने पर शहर के छुट भैया नेताओं में जहां एक तरफ व्यापक खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ उनमें बेचैनी भी पायी जा रही है। यह प्रक्रिया एक चर्चा के दौरान शहर के चर्चित पत्रकार खालिद मलिक उर्फ राजा साहब ने दी है। बतादें कि खालिद मलिक उर्फ राजा साहब एक साप्ताहिक अखबार के चर्चित संपादक थे। उन्होंने इस शहर की राजनीति की नब्ज को और यहां के छुट भैया नेताओं की हरकातों से भली भांति परिचित है। मलिक ने कहा कि शहर में जब भी चुनाव का सीजन आता है तो गली के छुट भैया नेताओं में काफी उथल- पुथल मच जाती है। उन्होंने कहा कि उथल-पुथल होना अच्छी बात है, क्योंकि चुनाव भी एक ऐसा पर्व है, जो पांच साल में एक बार आता है, लेकिन इनकी उथल-पुथल की दिशा सही होनी चाहिए। खालिद मलिक ने कहा कि इस शहर में यह देखा गया है कि उम्मीदवार चाहे जिस पार्टी का हो उस पार्टी की क्या विचारधारा है उससे कुछ लेना देना नहीं है वह उम्मीदवार भ्रष्टाचारी हो, बलात्कारी हो, आपराधिक छवि का हो या चाहे जैसा भी हो ये छुट भैया नेता सिर्फ ये देखते है कि उसके पास पैसा है कि नहीं, अगर उम्मीदवार पैसे वाला है तो वे अपने धर्म और ईमान को घर की तिजोरी में बंद कर भूल जाते है और ऐसे नेताओं का बखान करने में जी जान से लग जाते है और शहर के भोले भाले मतदाताओं को गुमराह करने का हर जतन करने लगते है जब तक वे उनका वोट हथियाने में सफल न हो जाये।
चुनाव की तारीख घोषित
• Ravindra More