डेंगू मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया

ठाणे। पिछले तीन दिनों से बारिश रुकते ही बीमारिया बहार आने लगी है। ऐसे में डेंगू मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया हैठाणे की पुलिस लाइन में एक परिवार के दो लीगों DENGUE . को डेंगू FEVER लक्षण पाए गए हैंमाहानगर पालिका की और से पूरे परिसर में दवाइयों का छिडकाव करने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है। कुछ दिनों पहले ही कल्याण के पूर्व महापौर पाटील की डेंगू की वजह से मौत से काफी हलचल मची हुई थी। अब पुलिस लाइन 3 में रहनेवाला 13 वर्षीय आर्यन चव्हाण के साथ अन्य एक व्यक्ति को डेंगू के लक्षण मील ने की पुष्टि आरोग्य विभाग द्वारा दी गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही ठाणे महानगर पलुक के आरोग्य विभाग से एक टीम को जांच के लिए उनके घर भेजा गया। वहां पहुचने के बाद पडोसियों द्वारा मिली जानकारियों के अनुसार दोनो को ही एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भारी किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे परिसर में उपाय योजना के लिए दवाइयों का छिडकाव किए जाने की जानकारी वेधकीय अधिकारी मालगावकर ने दी है।