वाहन चालकों पर अंकुश

वाहन चालकों पर अंकुश लगा पाने में यातायात पुलिस असफल नजर आ रही है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पडता है। दो टेम्पों और कार की टक्कर हो जाने से सडक के किनारे खडे हुए दो युवक घायल हो गए। यह दुर्घटना शीलफाटा में दोपहर के समय करीब एक बजे हुई बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार शीलफाटा म्हापे मार्ग पर तेज गति से जा रहे टेम्पो ने आगे जा रहे टेम्पो को पीछे से टक्कर मारी। जिससे यह टेम्पो आगे जा रही कार से टकरा कर पलट गयाजिसके चलते दो बाईक खडी करके बातचीत कर रहे दो लोग लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना में घायल इरफान खान को इलाज के लिए कालसेकर अस्पताल में और तौसीफ खान का शीलफाटा स्थित इमरान अस्पताल में भर्ती कराया गया है।