साथ ही पुलिस प्रशासन, उमनपा प्रशासन के संयुक्त उपक्रम से इस वर्ष भी हिराघाट और शिवमंदिर परिसर मैं पंडाल लगाकर शिवभक्तों को पर्यावरण के बारे में विशेष जानकारी देने के लिये पर्यावरण पूरक कपड़ा और कागज का इस्तेमाल करने की जानकारी लोगो को दे रहे थे. नो प्लास्टिक की विशेषता दिखाते हुये सीएचएम कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाये गये वेस्ट पेपर से बने जीवों को दर्शाया गया.साथ ही हिराली फाउंडेशन और जीवदया संस्थान की सहयोग रक्तदान शिबिर और मुफ्त डायबिटीज चेकअप शिबिर का भी आयोजन किया गया था, इसी दौरान उमनपा वरिष्ठ स्वच्छता कमी श्री अशोक बाजीराव बोरगे का सत्कार किया गया, हिराली फाउंडेशन के संयोजक एडवोकेट पुरुषोत्तम खानचंदानी और अध्यक्षा श्रीमती सरिता खानचंदानी, पुलिस उपायुक्त परिमंडल श्री प्रमोद शेवाले, एसीपी श्री टेले, वपोनी सेंट्रल पुलिस स्टेशन श्री सुराडकर, वपोनी विट्ठलवाडी पुलिस स्टेशन श्री भामे, वपोनी उल्हासनगर पुलिस स्टेशन श्री कदम, पुलिस उपनिरीक्षक काले, ट्रैफिक मुख्य निरीक्षक श्री धरणे, सेंट्रल पुलिस क्राइम पीआई श्री कोते, पीएसआई श्री अहिरे और उमनपा वॉर्ड ऑफिसर कमावत, श्री एकनाथ पवार, रवि बहनवाल, पी एस आहूजा सर, अशोक खटूजा और उल्हासनगर मनपा के अधिकारियों कर्मचारियों कर्मचारीयों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, इस मौके पर पुलिस उपायुक्त प्रमोद शेवाले ने कहा कि हिराली फाउंडेशन और पुलिस प्रशासन मिलकर आने वाले दिनों में मेले व उल्हासनगर के सभी पुलिस स्टेशन जल्द ही प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा।
उल्हासनगर के सभी पुलिस स्टेशन प्लास्टिक मुक्त
• Ravindra More